अगलगी में तीन घर जले, हजारों की क्षति
मामला थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 का आग से झुलस कर चार बकरियां भी मरीं कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बुधवार की रात आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया. जिसमें तीन परिवार का तीन घर सहित चार बकरी जल कर […]
मामला थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 का
आग से झुलस कर चार बकरियां भी मरीं
कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बुधवार की रात आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया. जिसमें तीन परिवार का तीन घर सहित चार बकरी जल कर मर गयी. जिसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गया. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया. अग्नि पीडि़त तीन परिवार के मधु यादव , भोली यादव व शंभू यादव ने बताया कि रात्रि में खाना बनाने के बाद अचानक घर में आग लग गयी.
आग लगने पर शोर मचाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग को बुझाया गया. आग लगने से तीनों परिवार के घर में रखे साइकिल, वर्तन, अनाज, फर्निचर बनाने की लकड़ी सहित नगदी व दो बकरा व दो बकरी का बच्चा जल गया. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि आग लगने की घटना की जांच के बाद पीडि़त परिवार को मुआवजे की राशि मुहैया करायी जायेगी.