एसएसबी ने 20 किलो गांजा बरामद किया

एसएसबी ने 20 किलो गांजा बरामद किया फोटो – 10कैप्सन – गांजा के साथ एसएसबी जवानवीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के सतना कंपनी की नाका पार्टी ने 20 किलो गांजा जब्त किया है. एसएसबी बटालियन कमांडेंट आरए भलोठिया ने बताया कि सीमा क्षेत्र से तस्करी न हो इसे लेकर नाका पार्टी पूरी तरह मुस्तैद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

एसएसबी ने 20 किलो गांजा बरामद किया फोटो – 10कैप्सन – गांजा के साथ एसएसबी जवानवीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के सतना कंपनी की नाका पार्टी ने 20 किलो गांजा जब्त किया है. एसएसबी बटालियन कमांडेंट आरए भलोठिया ने बताया कि सीमा क्षेत्र से तस्करी न हो इसे लेकर नाका पार्टी पूरी तरह मुस्तैद थी. इसी क्रम में पिलर संख्या 203 के निकट अंधेरा का फायदा उठाते हुए देर रात तस्कर संदिग्ध हालत में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जहां संदेह के आधार पर जवानों नें रुकने को कहा. जवानों की आवाज सुनते ही तस्कर बैग फेंक कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. जवानों ने बैंग को कब्जे में लिया. जहां तलाशी के दौरान उक्त बैग से 20 किलो गांजा बरामद हुआ. बताया कि जब्त गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 06 लाख रुपए की है. एसएसबी एरिया ऑर्गनाइजर एसएस थापा ने बताया कि आगामी 26 जनवरी ्रके मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा क्षेत्र में आवाजाही करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बताया कि नाका पार्टी में असिस्टेंड कमांडेंट नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल दिलीप तरफदार, बंसीधर, गोबिंद भाई, रहीश अहमद, राजू बारो शामिल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version