profilePicture

एक दशक बाद भी नहीं हुआ स्टेडियम निर्माण

अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जतायी नाराजगी छातापुर : प्रखंड कार्यालय स्थित ललित नारायण सभा भवन में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख जहुर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप प्रमुख संगीता देवी, बीडीओ मो परवेज आलम, अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित कई विभागीय पदाधिकारी व गण मान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 3:09 AM

अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जतायी नाराजगी

छातापुर : प्रखंड कार्यालय स्थित ललित नारायण सभा भवन में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख जहुर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप प्रमुख संगीता देवी, बीडीओ मो परवेज आलम, अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित कई विभागीय पदाधिकारी व गण मान्य मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा के दौरान बैठक से अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों के मामले पर प्रमुख श्री आलम सहित मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में नाराजगी जाहिर किया . साथ ही पूर्व सूचना के बावजूद बैठक से गायब विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से जबाब तलब करने का अनुरोध बीडीओ से किया. साथ ही उन्होंने दस्तखत करने के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहने वाले गण मान्यों के नाम सूची से हटाने का आग्रह भी किया बैठक को संबोधित करते प्रमुख ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस उनके कार्यकाल के अंतिम समय में हो रहा है. बताया कि इस गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाया जायेगा.

बीडीओ ने कहा कि झंडोतोलन का कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन 08.05 बजे निर्धारित है. जबकि 11 बजे मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 17 स्थित घनश्याम राम के दरवाजे पर तिरंगा को सलामी दिया जायेगा. इस बीच विभिन्न विभाग व संस्थानों में राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा. बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.

प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण भी किया जायेगा. जिसकी तैयारी चल रही है. बैठक में छातापुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सीडीपीओ मीना कुमारी ,प्रभारी प्रधानाध्यापक यदूनन्दन यादव, साक्षर भारत मिशन के उमेश कुमार उजाला, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन यादव,शिक्षक हीरालाल पासवान, प्रखंड सहायक बबलू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version