बच्चों को हर हाल में पिलाएं पोलियो रोधी खुराक

बच्चों को हर हाल में पिलाएं पोलियो रोधी खुराक फोटो – 13कैप्सन – पोलियो खुराक पिलाते पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड के गणपतगंज स्थित ईंट भट्ठा पर बाहरी प्रदेश से आये मजदूर नौनिहालों को बीडीओ मनोज कुमार ने पोलियोरोधी खुराक पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दीप नारायण राम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

बच्चों को हर हाल में पिलाएं पोलियो रोधी खुराक फोटो – 13कैप्सन – पोलियो खुराक पिलाते पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमराही राघोपुर प्रखंड के गणपतगंज स्थित ईंट भट्ठा पर बाहरी प्रदेश से आये मजदूर नौनिहालों को बीडीओ मनोज कुमार ने पोलियोरोधी खुराक पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दीप नारायण राम ने रेफरल अस्पताल सिमराही में नवजात शिशु को जिंदगी की दो बूंद दवा पिला कर पोलियो टीम को रवाना किया. जबकि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी ने महादलित टोला में वच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया. इस मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा की पोलियो की खुराक बच्चों की जिंदगी से जुड़ा हुआ है. माता पिता अपने बच्चों को समुचित खुराक का लाभ आवश्यक रूप से दिलाये. यह खुराक बच्चों की अंदरुनी शक्ति को प्रदान करता है. साथ ही रोग से लड़ने में सहायक होता है. बताया कि यह खुराक को शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को अति आवश्यक समझ कर पिलायें. मौके पर उन्होंने पोलियो टीम के सदस्यों को निर्देश दिया की किसी भी हालात में एक भी बच्चा इस लाभ से वंचित ना हो. मौके पर यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक अरविन्द कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version