युवाओं को जागृत करने की जरूरत

युवाओं को जागृत करने की जरूरत उच्च विद्यालय जदिया में युवा सम्मेलन का आयोजन फोटो-17कैप्सन-युवा सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता व उपस्थित युवा,प्रतिनिधि, जदियाअखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में रविवार को उच्च विद्यालय जदिया परिसर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा सम्मेलन में दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

युवाओं को जागृत करने की जरूरत उच्च विद्यालय जदिया में युवा सम्मेलन का आयोजन फोटो-17कैप्सन-युवा सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता व उपस्थित युवा,प्रतिनिधि, जदियाअखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में रविवार को उच्च विद्यालय जदिया परिसर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा सम्मेलन में दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जोनल प्रभारी पप्पू जायसवाल ने कहा कि आज के युवा दिशाहीन हो रहे हैं. उन्हें जागृत करने की जरूरत है. युवा के चेतना को जगाने के लिए गायत्री परिवार हरेक स्थानों पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहा है. बताया कि युवाओ को सही दिशा व दशा नहीं मिलने के कारण वे सभी दिशाहीन हो रहे हैं. जबकि युवाओं को आदर्श विचार अपनाने की दरकार है. शिक्षा व विभिन्न विधाओं पर चर्चा करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ साथ अन्य विधाओं को भी अपनाना चाहिए. ताकि हमें अपने जीवन जीने की महत्ता की समझ हो सके. उन्होंने बताया कि विधा हमें सदगुणों की और ले जाती है. जो युवाओं के सुप्तावस्था को जागृत अवस्था में ले जाता है. उन्होंने महान वैज्ञानिक अल्वर्ट की बातो को याद दिलाते हुए कहा कि शरीर कितने जीवित व मृत जीवों से मिला है. उन्हें इसी तरह लौटा देना चाहिए. कहा कि मनुष्य तो बहुत है लेकिन जिस मनुष्य को विधा की प्राप्ति नहीं वे मनुष्य पशु नर समान हैं. इस मौके पर श्री जायसवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओ से सीधा संवाद भी किया. युवा सम्मेलन को जिला मुख्य प्रबंधक अजीत बाबू ,धनवान चौधरी सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version