पोलियो चक्र में 41 हजार बच्चे होंगे प्रतिरक्षित

पोलियो चक्र में 41 हजार बच्चे होंगे प्रतिरक्षित फोटो – 2 प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजप्रखंड क्षेत्र में 17 से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस पांच दिवसीय पोलियो चक्र का उद्घाटन बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने प्रखंड क्षेत्र स्थित बभनगामा पंचायत में संचालित ईंट भट्ठे पर बाहरी प्रदेशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

पोलियो चक्र में 41 हजार बच्चे होंगे प्रतिरक्षित फोटो – 2 प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजप्रखंड क्षेत्र में 17 से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस पांच दिवसीय पोलियो चक्र का उद्घाटन बीडीओ नीरज कुमार रंजन ने प्रखंड क्षेत्र स्थित बभनगामा पंचायत में संचालित ईंट भट्ठे पर बाहरी प्रदेशों से आये मजदूर के बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया. मौके पर बीडीओ श्री रंजन ने पोलियो कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों से कहा कि सभी कर्मी अपने- अपने क्षेत्र के शून्य से पांच आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. बताया कि नियमित खुराक पिलाये जाने से बच्चों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. साथ ही पोलियो के संक्रमण का खतरा नहीं रहता है. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इंद्रदेव यादव, एसीएमओ डा आर पी रमण, डा सी बी मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा, मॉनीटर वीरेंद्र कुमार मिश्र, ललन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. पोलियो चक्र की सफलता को लेकर 29 ट्रांजिट टीम, एवं 130 डोर टू डोर, 44 पर्यवेक्षक को इस कार्य में लगाया गया है. उक्त टीम के सदस्यों द्वारा उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के 41 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version