पोलियो चक्र की सफलता को ले निकाली रैली

पोलियो चक्र की सफलता को ले निकाली रैली फोटो – 4कैप्सन – रैलीप्रतिनिधि, मरौना पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौना की छात्राओं ने रविवार को रैली निकाली. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से निकली रैली को चिकित्सा पदाधिकारी केसी महासेठ ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

पोलियो चक्र की सफलता को ले निकाली रैली फोटो – 4कैप्सन – रैलीप्रतिनिधि, मरौना पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौना की छात्राओं ने रविवार को रैली निकाली. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से निकली रैली को चिकित्सा पदाधिकारी केसी महासेठ ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली को मरौना मुख्य मार्ग होते हुए खखरपुरा, भलुआही, कुसमौल आदि गांवों का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान छात्राओं ने एक भी बच्चा छूट न पाये, सुरक्षा चक्र टूट न पाये, दो बूंद दवा पोलियो हवा सहित नारे लगाये. इसी क्रम में श्री महासेठ ने एक नवजात बच्चे को अपने हाथों से दवा पिलाया. इस अभियान के तहत लगभग 35 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उक्त कार्य को लेकर 61 जल कर्मी टीम व 23 सुपरवाइजर को लगाया गया है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार पंकज, परिवार कल्याण कार्यकर्ता मंगल राउत, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version