संसाधन की कमी से जूझ रहा कोरियापट्टी एपीएचसी
संसाधन की कमी से जूझ रहा कोरियापट्टी एपीएचसीनर्स कराती हैं प्रसवमरीजों को रेफर करने के ही काम आता है अस्पताल फोटो – 3कैप्सन- स्वास्थ्य केंद्रप्रतिनिधि, जदियासरकार द्वारा थाना क्षेत्र के हजारों की आबादी को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसे लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया गया. पर, कोरियापट्टी स्थित संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य […]
संसाधन की कमी से जूझ रहा कोरियापट्टी एपीएचसीनर्स कराती हैं प्रसवमरीजों को रेफर करने के ही काम आता है अस्पताल फोटो – 3कैप्सन- स्वास्थ्य केंद्रप्रतिनिधि, जदियासरकार द्वारा थाना क्षेत्र के हजारों की आबादी को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसे लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया गया. पर, कोरियापट्टी स्थित संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर बनी हुई है. इस अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार विभागीय उच्चाधिकारी से भी बात की. बावजूद इसके अब तक नतीजा सिफर रहा है. त्रिवेणीगंज प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी इस चिकित्सा केंद्र के ऊपर है. पर, अस्पताल खुद ही बीमार है. लंबे समय से इस अस्पताल में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, दवा, शौचालय, पेयजल सहित अन्य सुविधा मयस्सर नहीं हो पाया है. जिस कारण दुर्घटना ग्रस्त व प्रसव सहित अन्य मरीजों को 15 किलोमीटर दुरी तय कर अनु मंडल मुख्यालय स्थित अस्पताल में उपचार कराने को विवश होना पड़ रहा है. गंभीर मरीजों को ससमय उपचार नहीं होने से कई रोगियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. एक भी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं आलम यह है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी चिकित्सक के पदस्थापित नहीं रहने से चिकित्सा के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वहीं महिलाओं के प्रसव का कार्य नर्स के भरोसे ही संचालित है. चिकित्सा केंद्र पर उपस्थित एएनएम द्वारा प्रसव के मरीजों को भरती लिया जाता है. लेकिन साधारण अवस्था में किसी तरह प्रसव कराया जाता है. जबकि थोड़ी सी भी परेशानी उत्पन्न होते ही मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. भवन की स्थिति जर्जर संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का भवन वर्षों पुराना है. जो काफी जर्जर स्थिति में है. यहां तक कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय – समय पर मरम्मती व रंग रोगन भी नहीं कराया जाता है. साथ ही साफ – सफाई की स्थिति भी काफी विकट है. जबकि शौचालय व पेयजल भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस परेशानी के कारण मरीज भी उक्त केंद्र पर उपचार कराना मुनासिब नहीं समझते. स्थानीय लोगों ने बताया चिकित्सक सहित अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है.