ऑटो के पलटने से छह जख्मी
ऑटो के पलटने से छह जख्मी फोटो- 15कैप्सन – जख्मी महिलाप्रतिनिधि, छातापुरथाना क्षेत्र स्थित सोहटा- छातापुर पथ में सोमवार को एक ऑटो के पलट जाने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक बच्ची सहित तीन महिला भी शामिल है. जख्मियोंं को उपचार हेतु पीएचसी लाया गया. जबकि घटना के बाद से ऑटो […]
ऑटो के पलटने से छह जख्मी फोटो- 15कैप्सन – जख्मी महिलाप्रतिनिधि, छातापुरथाना क्षेत्र स्थित सोहटा- छातापुर पथ में सोमवार को एक ऑटो के पलट जाने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक बच्ची सहित तीन महिला भी शामिल है. जख्मियोंं को उपचार हेतु पीएचसी लाया गया. जबकि घटना के बाद से ऑटो चालक सह मालिक सोहटा निवासी मुरली सिंह मौके से भागने में सफल रहे. सूचना पर पहंुची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. पीएचसी में उपचार रत जख्मी सुनिल कुमार ने बताया कि वे मोहनपुर कटहरा से बलूआ जाने के लिए ऑटो चालक श्री सिंह के ऑटो को किराये पर लिया था. यात्रा के दौरान अनंत मेला चौक के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बताया कि ऑटो पर तकरीबन 10 लोग सवार थे. तिलाठी निवासी अशोक शर्मा का जख्मी डेढ़ वर्षीया पुत्री पुजा कुमारी, कटहरा निवासी ममता देवी व बीरबल चौपाल के अलावे बलुआ निवासी गोविन्दा का उपचार पीएचसी में चल रहा है. जबकि जख्मी अन्य दो महिलाओ का उपचार ग्रामीण स्तर पर कराया गया. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना स्थल से ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है. बताया कि जख्मियों के बयान दर्ज करने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.