तेजी से करें धान की खरीद
सतर्कता एवं निगरानी की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा सुपौल : सतर्कता एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. समिति की अध्यक्ष सांसद रंजीत रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में राष्ट्रीय […]
सतर्कता एवं निगरानी की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा
सुपौल : सतर्कता एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. समिति की अध्यक्ष सांसद रंजीत रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की गयी.
इस दौरान विभागीय प्रतिवेदन के माध्यम से बताया गया कि जिले में अब तक कुल 3627 प्रसव भुगतान बकाया है. सिविल सर्जन रामेश्वर साफी ने कहा कि इस महीने में सभी का भुगतान कर दिया जायेगा. बताया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 18 हजार 477 के विरुद्ध मात्र 7401 नियोजन का कार्य संपन्न कराया गया है. वहीं 14 हजार 147 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 183 लोगों के आंख का ऑपरेशन किया गया है.
सांसद श्रीमती रंजन ने प्रगति प्रतिवेदन पर असंतोष व्यक्त करते हुए अस्पतालों की स्थिति में तत्काल सुधार का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड प्रमुख व अन्य जन प्रतिनिधियों से सहयोग का आह्वान किया. धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि जिले के पैक्सों द्वारा लक्ष्य 59 हजार एमटी के विरुद्ध मात्र. 1827 मिट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने किसानों के पूर्व से लंबित भुगतान का भी मुद्दा उठाया. सांसद एवं डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरुप धान की अधिप्राप्ति की गति तीव्र करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुपौल, वीरपुर व त्रिवेणीगंज अनुमंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. लंबे समय से अवरुद्ध पनसाही नहर को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया. सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श पंचायत सरोजा बेला में कार्यान्वित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में पुल निर्माण, मनरेगा, इंदिरा आवास सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा व विमर्श किया गया. इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, डीडीसी हरिहर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल, डीइओ मो जाहिद हुसैन, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, डोमी पासवान, रमेश यादव, पार्वती देवी सहित अन्य कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.