दबाव में काम कर रहे नीतीश

कहा, मुंगेर-दीघा पुल अगले माह शुरू होगा कोसी नदी पर तीन हजार करोड़ से बनाया जायेगा पुल वीरपुर-बीहपुर एनएच 106 का 575 करोड़ की लागत से किया जायेगा अपग्रेडेशन सुपौल : बढ़ते अपराध की वजह से बिहार में भय व दहशत का माहौल है. अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण लाखों करोड़ की परियोजनाएं प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 3:35 AM

कहा, मुंगेर-दीघा पुल अगले माह शुरू होगा

कोसी नदी पर तीन हजार करोड़ से बनाया जायेगा पुल
वीरपुर-बीहपुर एनएच 106 का 575 करोड़ की लागत से किया जायेगा अपग्रेडेशन
सुपौल : बढ़ते अपराध की वजह से बिहार में भय व दहशत का माहौल है. अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण लाखों करोड़ की परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं. राजद के सरकार में साथ होने की वजह से अपराधियों के लिए ‘ सैंया भये कोतवाल’ की स्थिति बन गयी है. स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम कर रहे हैं. यह बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं.
श्री मोदी ने कहा कि निर्माण कंपनियों को धमकियां मिल रही हैं. अपेक्षित सुरक्षा नहीं मिली, तो नक्सलियों की तरह अपराधी भी इनसे लेवी वसूल करने की फिराक में है. उन्होंने बिहार में अराजक स्थिति बताते हुए कहा कि शिवदीप लांडे व विकास वैभव जैसे कर्मठ अधिकारियों का माफियाओं के दबाव में तबादला किया जा रहा है. अवधेश मंडल जैसे लोगों से मिलने थाने पर सत्ताधारी दल के सांसद जाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘ मैं हूं ना’ का दावा खोखला साबित हो रहा है. श्री मोदी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल की गति आधी रह गयी है. 200 नये फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना व न्यायालयों में व्याप्त रिक्ति को शीघ्र भरा जाना चाहिये. पुलिस प्रशासन में राजनीतिक हस्तक्षेप पूरी तरह बंद होने चाहिये.
बोनस की घोषणा नहीं की
मौके पर मोदी ने किसानों की धान खरीद का मामला उठाया. कहा, सरकार ने बोनस की घोषणा नहीं की. सुपौल जिले में ही सूचीबद्ध 23 हजार किसानों में से मात्र 253 के धान की खरीद हुई. श्री मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. बताया कि गंगा नदी पर पटना एवं मोकामा में पुल का निर्माण किया जायेगा. गांधी महासेतु के जिर्णोधार के लिए दो हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. मुंगेर-दीघा पुल अगले माह शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version