पांच फरवरी को फिर लगेगा शिविर

दिया आवेदन, भूस्वामित्व प्रमाण पत्र जमा करने के लिए मांगा समय एनएच में अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के लिए देना होगा भूस्वामित्व प्रमाणपत्र सिमराही : एनएच 106 के चौड़ी करण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर का लोगों ने विरोध किया. बुधवार को आयोजित शिविर में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:52 AM

दिया आवेदन, भूस्वामित्व प्रमाण पत्र जमा करने के लिए मांगा समय

एनएच में अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के लिए देना होगा भूस्वामित्व प्रमाणपत्र
सिमराही : एनएच 106 के चौड़ी करण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर का लोगों ने विरोध किया. बुधवार को आयोजित शिविर में उपस्थित जिला भूअर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने लोगो की मांगों के बाबत एक सप्ताह का समय लिया है.
मालूम हो कि जिला पदाधिकारी ने एनएच 106 के चौड़ी करण को लेकर अधिगृहीत की गयी भूमि के मुआवजे के भुगतान के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर लगाने को कहा था. उक्त आदेश के आलोक में डीएएलओ ने संबंधित भूस्वामियों से कागजात व भूमि संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा. इसका रैयतों द्वारा विरोध जताया गया.
रैयतों का कहना था कि जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा रैयत के नाम से 26 जनवरी 2016 की संध्या नोटिस जारी कर सूचना दी गयी कि 27 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगना है. उक्त शिविर में एनएच 106 के लिए अधिगृहीत भूमि के बाबत रैयत अपनी भूमि संबंधी स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे. रैयतों ने बताया कि शिविर आयोजित करने की सूचना विभाग द्वारा पहले दी जानी चाहिये थी. बताया कि भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत होता है.
इतने कम समय में रैयत शिविर में संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं करा पायेंगे. इतना ही नहीं लोगों ने यह भी बताया कि राघोपुर प्रखंड के गणपत गंज व दुर्गापुर मौजा के करीब सौ ऐसे भूस्वामियों को शिविर आयोजित होने की सूचना नहीं दी गयी है, जिनकी जमीन एनएच 106 के लिए अधिगृहीत की गयी है. वहीं विभाग द्वारा जारी नोटिस में निर्देश दिया गया है कि उक्त शिविर में कागजात नहीं प्रस्तुत करने वाले रैयतों को न्यायालय से राशि प्राप्त करना होगा.
इस तरीके से मिले सख्त निर्देश पर भू स्वामियों में हड़कंप है. लगभग सौ जमींदारों ने एकजुट होकर भूअर्जन पदाधिकारी को हस्ताक्षरित आवेदन दिया है और भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एक पखवाड़े का समय मांगा है. रैयतों के मांग पर डीएएलओ ने अगले शिविर के आयोजन का समय आगामी पांच फरवरी को निर्धारित किया है.
शिविर में थे मौजूद
शिविर में अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव सहित अमित अग्रवाल, संदीप कुमार, अजय कुमार अजगेवी, संजय कुमार अग्रवाल, सुरेश प्रसाद यादव, सरयुग प्रसाद साह, राजेश कुमार वास्ते मीणा देवी, मो गफूर, फेकू साफी, मो सहादत, मो सकुर, भोला प्रसाद यादव, मो इस्राइल साफी सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version