पप्पू यादव ने नेताओं के बारे में कही अबतक की सबसे ”गंदी बात”
पूर्णिया / सुपौल : जन अधिकार पार्टी के नेता और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर नेताओं और सरकारी अधिकारियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक मारपीट के एक मामले में सुपौल कोर्ट में पेशी के लिये पहुंचे पप्पू यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी. उसके बाद कोर्ट […]
पूर्णिया / सुपौल : जन अधिकार पार्टी के नेता और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर नेताओं और सरकारी अधिकारियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक मारपीट के एक मामले में सुपौल कोर्ट में पेशी के लिये पहुंचे पप्पू यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी. उसके बाद कोर्ट से बाहर निकले पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और अपराध का बढ़ना इस सरकार की देन है.
यादव ने नीतीश के पार्टी के नेता और हाल में राजधानी ट्रेन में महिला से छेड़खानी के आरोप में फंसे सरफराज आलम को कहा कि नीतीश को पता नहीं है सरफराज ने एक से एक कुकर्म किये हैं. वहीं पप्पू ने बीमा भारती पर हमला बोलते हुये कहा कि अवधेश मंडल के बारे में सबलोग जानते हैं कि वह किस प्रवृति का आदमी है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पप्पू यादव ने नेताओं को अधिकारियों का रखैल और अपराधियों की नाजायज औलाद तक कह डाला. पप्पू यादव ने नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुये यह बातें कही.