हनुमान मंदिर की प्रथम स्थापना दिवस पर निकाली गयी कलश शोभायात्रा, 72 घंटे का अष्टयाम-कीर्तन शुरु

कलश यात्रा में नये परिधानों में महिलाएं माथे पर कलश लिए शामिल थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:10 PM

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 15 स्थित श्रीश्री 108 सार्वजनिक हनुमान मंदिर की प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को 72 घंटे का अष्ट्याम सह कीर्तन का शुभारंभ किया गया. अष्ट्याम प्रारंभ होने से पूर्व प्रातःकाल 251 महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से निकाली गयी कलश यात्रा में नये परिधानों में महिलाएं माथे पर कलश लिए शामिल थी. पंकज भगत, गुंजन भगत, छोटू भगत, गौतम कुमार, नीतीश कुमार, जयप्रकाश मेहता, दिलीप राम, अरविंद मोदी, रमण शर्मा, रामकुमार मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी कलश यात्रा में साथ चल रहे थे. विभिन्न टोले मुहल्लों से भ्रमण कर कलश यात्रा लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित गैड़ा नदी घाट पर पहुंची, जहां आचार्य पंडित सोनू कुमार शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच महिलाओं ने कलश में जल भरा और पुनः हनुमान मंदिर पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो रहा था.

इलाके वासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हनुमान मंदिर

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में हरे राम हरे कृष्ण के गूंज से ग्राम वासियों के बीच भक्तिभाव का माहौल बना हुआ है. आयोजन कमेटी के मिथिलेश मेहता ने बताया कि वर्ष 2002 में उक्त स्थान पर ग्रामीण द्वारा पंचवती वृक्ष का रोपन हुआ था. जिसके बाद 2023 में 29 दिसंबर को ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण के बाद हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. अब यह हनुमान मंदिर इलाके वासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शिवनाथ मंडल, सचिव राजकुमार मंडल, कोषाध्यक्ष मिथलेश मेहता व मुकेश मेहता के अलावे सदस्य भागवत यादव, कुंदन कुमार, अखिलेश यादव, पवन कुमार, उमेश मेहता, ज्ञानानंद मंडल, गजेंद्र मेहता, प्रवेश मंडल, कंचन मंडल, श्यामसुंदर मेहता, अनमोल मेहता, श्याम कुमार सुमन, मनीष कुमार मंडल, विद्यानंद मेहता, महिंद्र मेहता, सतीश मंडल, संतोष कुमार, नीरज मोदी सहित वार्डवासी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version