थानाध्यक्ष के आवास में चोरी, धराया
एक चोर को लोगों ने पकड़ा, फरार अन्य चोरों की भी हुई पहचान, सभी हैं नाबािलग वीरपुर : थानाध्यक्ष पवन कुमार के कोसी कॉलोनी आवास में चार नाबालिग चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया़ थानाध्यक्ष के आवास से गैस सिलिंडर निकाल कर भाग रहे चोरों को लोगों ने देख शोर मचाया़ इसके बाद […]
एक चोर को लोगों ने पकड़ा, फरार अन्य चोरों की भी हुई पहचान, सभी हैं नाबािलग
वीरपुर : थानाध्यक्ष पवन कुमार के कोसी कॉलोनी आवास में चार नाबालिग चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया़ थानाध्यक्ष के आवास से गैस सिलिंडर निकाल कर भाग रहे चोरों को लोगों ने देख शोर मचाया़ इसके बाद लोगों ने भाग रहे चोरों में से एक को दबोच लिया. पकड़े गये चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है़
पूछताछ के दौरान पुलिस को इस घटना में शामिल सभी चोरों की जानकारी मिल चुकी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं. आरोपियों की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी 14 वर्षीय मो आरिफ, 12 वर्षीय मो आशीष, वार्ड नंबर पांच के 10 वर्षीय गुंजन कुमार और परमानंदपुर पंचायत का रानीपट्टी स्थित वार्ड नंबर नौ के 12 वर्षीय प्रभु कुमार राम के रूप में की गयी है़