डाटा जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश

पीएम कृषि योजना को लेकर डीएम ने की बैठक सुपौल : प्रधानमंत्री कृषि योजना अंतर्गत जिला सिंचाई योजना बनाने के लिए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बैठक का आयोजन किया गया़ इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए़ बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 4:09 AM

पीएम कृषि योजना को लेकर डीएम ने की बैठक

सुपौल : प्रधानमंत्री कृषि योजना अंतर्गत जिला सिंचाई योजना बनाने के लिए जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में बैठक का आयोजन किया गया़ इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए़ बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ आत्मा के परियोजना निदेशक ने बताया कि जिले में वृहद पैमाने पर सिंचाई के लिए योजना चलायी जायेगी़ इसके लिए डाटा संकलन का कार्य किया जाना है़
प्रधानमंत्री कृषि योजना को बनाएं सफल
डीएम श्री यादव ने इस संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत योजना से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ साथ ही प्रधानमंत्री कृषि योजना को सफल बनाने की बात कही़ उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता धर्मेश कुमार सिंह सहित जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल साह, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राजेश कुमार, गव्य विकास पदाधिकारी, लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version