या देवि सर्वभूतेषु विद्या रूपेण…

सुपौल : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोंल्लास के साथ की गयी. उत्साह व उमंग के साथ मां वीणा पाणि की पूजा को मनाये जाने को लेकर बीते एक पखबारे से छात्र व शिक्षक इस कार्य में जुटे हुए थे. बनाये थे तोरणद्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 4:10 AM

सुपौल : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोंल्लास के साथ की गयी. उत्साह व उमंग के साथ मां वीणा पाणि की पूजा को मनाये जाने को लेकर बीते एक पखबारे से छात्र व शिक्षक इस कार्य में जुटे हुए थे.

बनाये थे तोरणद्वार
कई स्थानों पर तोरण द्वार का भी निर्माण किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों द्वारा समूह बना कर दर्जनों स्थानों पर पूजा का आयोजन किया गया, जहां विधान पूर्वक प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान या देवि सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता- नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्ये नमो नम: सहित अन्य मंत्रोच्चार से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया़ कई स्थानों पर संकीर्तन, जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़
शनिवार की सुबह से ही पूजा स्थलों पर छात्रों व भक्त जनों की चहल पहल बनी रहा़ खास कर मां शारदे की पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह चरम पर देखा गया़ सभी बच्चे सबेरे ही प्रतिमा देखने के लिए उमड़‍ पड़े. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का आनंद लिया़ महिला, युवा व बुजुर्गों की टोलियों ने कई पूजा स्थलों का भ्रमण कर मां शारदे की प्रतिमा की पूजा की. बुजुगों ने छात्रों को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का भी आशीर्वाद दिया़
सुबह से ही पंडालों में बच्चों की लगी रही भीड़
जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान, आशीष ट्यूशन सेंटर, आवासीय सक्सेस ट्यूशन सेंटर, कर्ण क्लासेस, संस्कृत, हिंदी एवं बायोलॉजी ट्यूशन सेंटर, पब्लिक ट्यूशन सेंटर, चारू एकेडमी, अनंत पब्लिक स्कूल, स्टूडेंट्स क्लब, सुमन शिक्षण संस्थान, सोना विद्या विहार, गांधी कंप्यूटर सेंटर, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल, एसएनएस महिला महाविद्यालय,अमन हॉस्पिटल सहित सरस्वती फ्रेंड्स क्लब कर्णपुर, होली क्राॅस पब्लिक स्कूल, तुलानाथ ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर विधान पूर्वक मां सरस्वती की आराधना की गयी़ पूजा स्थल को रंग- बिरंगे फूलों से सजाया गया था़ दो दिवसीय आयोजन के कारण आयोजन मंडली द्वारा प्रतिमा स्थल पर समुचित व्यवस्था की गयी थी़ संध्याकाल में मां शारदे की आरती की गयी़ इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़
शैक्षणिक संस्थानों में भी हुई पूजा-अर्चना
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा की पूजा-अर्चना शनिवार को श्रद्धापूर्वक व भक्तिमय माहौल में हुई. मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पूजा पंडाल व मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा की गयी़ पूजा स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़
पूजा स्थल पर पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया था़ मुख्यालय स्थित अभिनव ज्ञान केंद्र, शांति निकेतन कोचिंग सेंटर, साइंस स्टडी सेंटर, निजी विद्यालयों, पंचमुखी चौक के समीप यंग ब्लड ऑफ त्रिवेणीगंज पूजा कमेटी, गांधी पार्क परिसर में रायल क्लब द्वारा पूजा स्थल पर भव्य तरीके से सजाया गया था.
पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गयी थी़ शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विभिन्न पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़ इस दौरान गश्ती दल द्वारा पूजन स्थलों की निगरानी की जा रही थी़ पूजा को लेकर पूरे शहर व आस-पास के इलाकों में पूरा भक्तिमय माहौल रहा. पूजा को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे दिखे.

Next Article

Exit mobile version