विसर्जन को लेकर तैनात रही पुिलस

सरायगढ़ : सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है़ पूजा समितियों द्वारा रविवार को देवी की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया़ अधिकांश लोगों ने कोसी नदी, सुपौल उप शाखा नहर व तालाबों में प्रतिमा का जल प्रवाह किया़ इस अवसर पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत मंडल, थानाध्यक्ष उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:15 AM

सरायगढ़ : सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है़ पूजा समितियों द्वारा रविवार को देवी की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया़

अधिकांश लोगों ने कोसी नदी, सुपौल उप शाखा नहर व तालाबों में प्रतिमा का जल प्रवाह किया़ इस अवसर पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ शरत मंडल, थानाध्यक्ष उदय बहादुर आदि शांति व्यवस्था बहाल रखने में सक्रिय थे़ विसर्जन को लेकर सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी. विसर्जन के पहले पंडालों में विधिवत पूजन किया गया. इसके बाद मां की प्रतिमा को विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कराते हुए विसर्जन किया गया. इस दौरान गीतों की धुन पर थिरकते हुए नदी घाटों तक पहुंचे. रास्ते भर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस गश्त करती रही.
कटैया-निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर, पथरा दक्षिण, कटैया, निर्मली व आसपास के इलाकों में मां शारदे की अराधना धूम-धाम से की गयी़ जहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व कोचिंग सेंटर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्रों व युवाओं ने पूजा अराधना की़ पथरा दक्षिण के वार्ड नंबर 10 स्थित प्राथमिक विद्यालय में वहां के छात्रों व युवाओं द्वारा पूजा स्थल पर भव्य तरीके पंडाल का निर्माण किया गया था.
बजरंग नाट्य कला परिषद के अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया़ प्रतिमा का विसर्जन रविवार को निर्मली नदी में भक्तिमय माहौल में कर दिया गया़

Next Article

Exit mobile version