मां के जयकारे से गूंजता रहा ग्रामीण इलाका
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में मां शारदे की नम आंखों से विदायी की गयी़ इससे पूर्व पूजा-पंडालों में नियम पूर्वक पूजा विसर्जन किया गया़ स्थानीय पंचमुखी चौक पूजा समिति, यंग ब्लड ऑफ त्रिवेणीगंज, गांधी पार्क स्थित रायल क्लब, चिलौनी नदी समीप साइंस स्टडी ट्यूशन सेंटर, सुभाष कन्या मध्य विद्यालय, रामजी दास मध्य […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 15, 2016 5:16 AM
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में मां शारदे की नम आंखों से विदायी की गयी़ इससे पूर्व पूजा-पंडालों में नियम पूर्वक पूजा विसर्जन किया गया़ स्थानीय पंचमुखी चौक पूजा समिति, यंग ब्लड ऑफ त्रिवेणीगंज, गांधी पार्क स्थित रायल क्लब, चिलौनी नदी समीप साइंस स्टडी ट्यूशन सेंटर, सुभाष कन्या मध्य विद्यालय, रामजी दास मध्य विद्यालय, कोचिंग इंस्टीच्यूट सहित दर्जनों पूजा समितियों द्वारा विसर्जन यात्रा निकाली गयी़
साथ ही बघला धार सहित अन्य स्थानों पर जल प्रवाह किया गया़ विसर्जन को लेकर बाजार क्षेत्र से बघला नदी तक जाने वाली एसएच 76 पर वाहनों का तांता लगा रहा़ रंग-अबीर लगाये युवा व छात्र-छात्रा द्वारा लगाये जा रहे जय घोष से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा़ मौके पर पुलिस द्वार सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी़
किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सरस्वती पूजा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से किया गया़ रविवार सुबह से ही मूर्ति विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया़ पूजा में शामिल युवा व स्कूली बच्चों ने ढ़ोल, गाजे-बाजे व विद्या की देवी के जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया़ पूजा के मौके पर मवि महीपट्टी में नाटक जला कर राख कर दूंगा का मंचन किया गया़ निदेशक अनिल चौधरी के अलावा अमलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, विजय कुमार, अनमोल कुमार आदि ने इसमें अहम योगदान दिया़ उद्घाटन विनय कुमार यादव ने किया ज्ञान कुंज एकेडमी, भारती केरियर कोचिंग सेंटर व बाल विकास कोचिंग सेंटर आदि स्थानों पर भी मां सरस्वती की पूजा- अर्चना की गयी़ मौके पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सदल बल शांति व्यवस्था कायम रखने में जूटे थे़
कुनौली प्रतिनिधि के अनुसार, कमलपुर, डगमारा, राजपुर, सिकरहट्टा, बेला सिंगार मोती, दिघिया, सोनापुर आदि स्थानों पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूम-धाम से की गयी़ स्थानीय कुणाल पब्लिक एकेडमी, कुनौली युवा संघ, शिवम आवासीय पब्लिक स्कूल, विजन पब्लिक स्कूल आदि जगहों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा का अयोजन किया गया़ इस अवसर पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल व डगमारा ओपी प्रभारी एन के निराला के नेतृत्व में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था़
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूमधाम से हुई. युवा व छात्र व छात्राओं ने विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की.