योजनाओं में प्रगति लायें अिधकारी : डीएम
शिक्षा विभाग के समीक्षा में जिले के शिक्षा पदाधिकारियों व सभी बीडीओ को प्रतिदिन कम से कम दो स्कूलों का निरीक्षण व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही सुपौल : जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई़ […]
शिक्षा विभाग के समीक्षा में जिले के शिक्षा पदाधिकारियों व सभी बीडीओ को प्रतिदिन कम से कम दो स्कूलों का निरीक्षण व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही
सुपौल : जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई़ बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्य व प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गयी़ इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते डीएम श्री यादव ने कार्य की प्रगति पर खेद व्यक्त किया़
साथ ही आगामी 31 मार्च तक अपेक्षित प्रगति लाने का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया़ उन्होंने इंदिरा आवास कर्मियों को भी लक्ष्य के अनुरुप आवास निर्माण पूर्ण कराने का आदेश दिया़ शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ को प्रतिदिन कम से कम दो स्कूलों का निरीक्षण करने व इस दौरान एमडीएम व शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही़
कोसी पनुर्वास योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने व डीपीएम को नियमित पर्यवेक्षण करने का निर्देश भी दिया गया़ वहीं आरटीपीएस की समीक्षा के क्रम में सभी एसडीओ व बीडीओ को आवेदन का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया़
जिलाधिकारी श्री यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा करते कहा कि जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है, उसी वार्ड में आंगनबाड़ी भवन निर्माण को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने बीआरजीएफ योजना के तहत सभी बीडीओ को सार्वजनिक स्थान पर सेड एवं शौचालय के निर्माण का निर्देश् दिया़ जिलाधिकारी ने जन शिकायत विभाग की समीक्षा के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ को आवेदनों का त्वरित निष्पादन की बात कही़
वहीं कबीर अंत्येष्ठि योजना से संबंधित अभिश्रव शीघ्र उपलब्ध कराने तथा कन्या विवाह योजना अंतर्गत आवेदनों की जांच का निर्देश दिया़ इसके अलावा बैठक में आरसेटी, जिला कल्याण, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा भी की गयी़ इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, वरीय उपसमाहर्ता धर्मेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे़