सुलह करा भूमि विवाद का निबटारा
कुनौली : डीसीएलआर सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में मंगलवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया़ इसमें भूमि विवाद, रैयत आदि से संबंधित मामलों को निष्पादन किया गया़ श्री शेखर ने बताया कि दरबार में जमीन से विवाद के दो मामले आये थे़ इनका निष्पादन आपसी सुलह के साथ करा लिया गया़ इस दौरान […]
कुनौली : डीसीएलआर सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में मंगलवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया़ इसमें भूमि विवाद, रैयत आदि से संबंधित मामलों को निष्पादन किया गया़ श्री शेखर ने बताया कि दरबार में जमीन से विवाद के दो मामले आये थे़ इनका निष्पादन आपसी सुलह के साथ करा लिया गया़ इस दौरान अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार, थाना मुंशी प्रदीप सिंह, एएसआई आरएन पांडेय, सत्यनारायण रजक, बैद्यनाथ आदि मौजूद थे़
मात्र एक मामले का हुआ निष्पादन
किसनपुर. थाना परिसर में मंगलवार को वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार व जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रखंड प्रभारी विश्वजीत हेनरी की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया़ दरबार को भूमि से संबंधित पांच आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से मात्र एक मामले का निष्पादन हुआ़ दरबार में अंदौली निवासी चंद्र मोहन चौधरी, थरिया निवासी गरीब लाल मंडल, अभुआड़ निवासी विद्यानंद यादव सहित अन्य द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने को लेकर फरियाद लगायी गयी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अब मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कराया जायेगा़ इसकी जानकारी आमजनों तक पहुंच रही है़ मौके पर अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल, सीआइ दशरथ मरैया, राजस्व कर्मचारी रंजीत झा, बुचाय राम, दिनेश प्रसाद गुप्ता व अंचल अमीन मो गुलाम सहित अन्य उपस्थित थे.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ परशुराम सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा. कुनौली पंचायत निवासी सुरमी देवी ने आवेदन देकर बताया कि वह अत्यंत गरीब हैं, बावजूद उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं जोड़ा गया है. बीडीओ ने महिला प्रसार पदाधिकारी रीता कुमारी को एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. कुनौली पंचायत की ही शहनाज खातून, गुलशन खातून, हजरा खातून ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में पूर्व में 30 हजार रुपये मिले थे. इससे उन लोगों ने लिंटर तक का निर्माण किया़ पर, दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है़ बीडीओ ने इंदिरा आवास पर्यवेक्षक अभिनव कुमार को स्थलीय जांच के बाद शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया़ अन्य फरियादियों ने भी बीडीओ को समस्याओं से अवगत कराया.