7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवायद . एनएचआइ के अधिकारियों , पुिलस व आम लोगों की बैठक

दुर्घटनाएं कैसे रुकें, किया मंथन जितने रैयत का भुगतान हो चुका है, पहले उस स्थान से हटेगा अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने में आम लोगों से सहयोग की अपील सिमराही : राघोपुर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष के साथ एनएच के अधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया़ इसमें आये दिन फोर […]

दुर्घटनाएं कैसे रुकें, किया मंथन

जितने रैयत का भुगतान हो चुका है, पहले उस स्थान से हटेगा अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने में आम लोगों से सहयोग की अपील
सिमराही : राघोपुर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष के साथ एनएच के अधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया़ इसमें आये दिन फोर लेन पर हो रहे सड़क हादसाें को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया गया़ साथ ही सड़क अतिक्रमण, अंडरपास फुट ओवरब्रिज समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई़ बैठक में स्थानीय लोगों ने राज धर्मकांटा के पास से साक्षी मोटर्स तक दोनों तरफ सर्विस रोड के साथ गांधीनगर मसजिद के पास रोड अंडर पास और फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की़ थानाध्यक्ष राजीव झा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किया गया है,
लेकिन पब्लिक का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया जा सका. इस दौरान रैयत का मामला भी उठा़ बताया गया कि रैयत के भुगतान नहीं होने की वजह से अतिक्रमण नहीं हट रहा है़ निर्णय लिया गया कि जितने रैयत का भुगतान हो चुका है, सबसे पहले उस स्थान को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये.
थानाध्यक्ष ने एनएचआइ अधिकारी से रैयत भुगतान की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि सूची के अनुसार नामों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जा सके़ उन्होंने अतिक्रमण हटाने को लेकर आम लोगों से सहयोग की अपील भी की़ बैठक में पूर्व मुखिया बैद्यनाथ भगतख, पूर्व प्रमुख विजय चौधरी, रामेश्वर यादव, महेश्वर पाण्डेय, मोहमद मुन्ना, नूर आलम, नूर मोम्मद, एनएचआइ एएबीएस टॉल्वेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार साह, डॉ राजकुमार सिंह, राजू कुमार मिश्रा, जितेन्द्र बहादुर सिंह, विशाल भारद्वाज, सुकन रॉय, अभय पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, प्रेमशंकर चौधरी, अर्जुन कुमार सिंह आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें