10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

छातापुर : थाना क्षेत्र के मकुरजा हाट में दो पक्षों के बीच पूर्व से चल रहे भूमि विवाद की आड़ में तनाव उत्पन्न करने की मंशा फिर से दिखने लगी है. पर, इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. सोमवार की रात विवादित जमीन में दुकान के लिए बनायी गयी झोपड़ी में आग लगा दी गयी. […]

छातापुर : थाना क्षेत्र के मकुरजा हाट में दो पक्षों के बीच पूर्व से चल रहे भूमि विवाद की आड़ में तनाव उत्पन्न करने की मंशा फिर से दिखने लगी है. पर, इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. सोमवार की रात विवादित जमीन में दुकान के लिए बनायी गयी झोपड़ी में आग लगा दी गयी. आगजनी कर एक बार फिर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया गया. मंगलवार को सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर पीड़ित झोपड़ी मालिक मो आलमीन के आवेदन को अंचलाधिकारी द्वारा पुलिस को अग्रसारित करते हुए प्राथमीकि दर्ज करने का निर्देश दिया गया.सीओ से प्राप्त निर्देश पर पुलिस ने सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

दर्ज प्राथमीकि में स्थानीय जोगी शर्मा, जयनारायण शर्मा, जयप्रकाश यादव, विनोद साह, शंकर साह, अशोक शर्मा एवं अर्जून पासवान पर दुकान के लिए बनाये गए घर में आग लगाने का आरोप है. मालूम हो कि सैरात की जमीन पर एक पक्ष के लोगों द्वारा अपनी दावेदारी लंबे समय से की जा रही है और यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है. उक्त जमीन पर कई दशकों से हाट की बंदोबस्ती भी होती आ रही है. समय रहते इस भूमि विवाद का निबटारा नही हो पाने का नतीजा है कि स्थानीय तौर पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले कुछ तथाकथित लोग जो दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें