सूरत-ए-हाल. जर्जर सड़क से आवागमन करती है 20 हजार की आबादी
चलने के काबिल नहीं रही मिशन सड़क समय – समय पर सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने के कारण पूरी सड़क हो चुकी है जर्जर त्रिवेणीगंज : अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मिशन पथ की स्थिति जर्जर है़ इस कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही […]
चलने के काबिल नहीं रही मिशन सड़क
समय – समय पर सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने के कारण पूरी सड़क हो चुकी है जर्जर
त्रिवेणीगंज : अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मिशन पथ की स्थिति जर्जर है़ इस कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है़
मालूम हो कि दो दशक पूर्व संबंधित विभाग द्वारा उक्त पथ के उपर ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया था़ समय – समय पर इस सड़क की मरम्मत व रख रखाव का कार्य नहीं कराये जाने के कारण संपूर्ण पथ जर्जर हो चुका है़ खास कर इस उबड़- खाबड़ सड़क पर साइकिल सहित अन्य वाहनों के चालकों को आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है़
चालक इस पथ पर आवागमन के दौरान हिचकौले से बचने के लिए सड़क किनारे बनी पगडंडियों का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं. ऐसे में हर समय एक हादसा होने की संभावना बनी रहती है़