गबन के आरोप में फ्रेंचाइजी संचालक गिरफ्तार

जदिया : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी संचालक बुद्धदेव मेहता को गबन के आरोप में जदिया पुलिस ने रविवार की संध्या को छातापुर थाना क्षेत्र के कंजारा गांव से गिरफ्तार कर लिया है़ उक्त फ्रेंचाइजी विभाग में 11 केबी जदिया फीडर अंतर्गत जदिया बाजार, फुलकहा, राजगांव, हिरापट्टी व कोरियापट्टी में रूरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 7:27 AM

जदिया : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी संचालक बुद्धदेव मेहता को गबन के आरोप में जदिया पुलिस ने रविवार की संध्या को छातापुर थाना क्षेत्र के कंजारा गांव से गिरफ्तार कर लिया है़

उक्त फ्रेंचाइजी विभाग में 11 केबी जदिया फीडर अंतर्गत जदिया बाजार, फुलकहा, राजगांव, हिरापट्टी व कोरियापट्टी में रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी का कार्य करते हुए उपभोक्ता से राजस्व वसूली का कार्य करते थे. इनके विरुद्ध नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता मो रिजवान अहमद ने जदिया थाना में कांड संख्या-93/15 दर्ज कराया थी. गिरफ्तार फ्रेंचाइजी के विरुद्ध राजस्व विपत्र के विरुद्ध उपभोक्ताओं से वसूली गई राशि का डीसीआर कम व नहीं बनाने व तीन प्रति रसीद में कैंसिल दो प्रति मनी रसीद ही कार्यालय में जमा किया गया.

जांच के क्रम में पाया गया की नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का उक्त फ्रेंचाइजी द्वारा दो लाख 51 हजार पांच सौ 31 रुपये का गबन कर लिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया की गिरफ्तार फ्रेंचाइजी बुद्धदेव मेहता को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version