घर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी
सुपौल : नगर परिषद के वार्ड नंबर चार स्थित गौरवगढ़ चौक के समीप त्रिभुवन कुमार के घर में रविवार की रात को अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ कर हजारों का स्वर्ण आभूषण चुरा लिया़ पीड़ित परिवार के मुखिया त्रिभुवन कुमार ने बताया कि रविवार की रात वे अपने परिवार के साथ अपने दादी […]
सुपौल : नगर परिषद के वार्ड नंबर चार स्थित गौरवगढ़ चौक के समीप त्रिभुवन कुमार के घर में रविवार की रात को अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ कर हजारों का स्वर्ण आभूषण चुरा लिया़
पीड़ित परिवार के मुखिया त्रिभुवन कुमार ने बताया कि रविवार की रात वे अपने परिवार के साथ अपने दादी के अंतिम संस्कार में अपने गांव पिपरा प्रखंड के हटवैरिया गांव चला गया था़ सोमवार की सुबह दस बजे जब जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर पहुंचा़, तो देखा ताला टूटा हुआ है़ घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि आलमारी का लॅाकर टूटा हुआ है़ जिसमें रखे सभी स्वर्ण आभूषण गायब है़ं चोरी हुए सामान में चेन, बाला, मंगलसूत्र, अंगूठी, टीका, नथिया, झूमका, पायल आदि शामिल है़
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की़ इधर पीड़िता द्वारा चोरी की इस घटना के संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया है़ इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है़