सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर
निर्मली : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय निर्मली में अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों की बैठक हुई.बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न […]
निर्मली : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय निर्मली में अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों की बैठक हुई.बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बताया कि कन्या मवि व हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली केंद्र पर 1058 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.दोनों परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है.वहीं सीसीटीवी कैमरे केंद्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने में केंद्राधीक्षक व वीक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कदाचार में सहयोग करने वाले वीक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं अभिभावकों से अपील करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें.
श्री सिंह ने केंद्राधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करें. हीं एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
साथ ही महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. मौके पर बीइओ परमानंद यादव, केंद्राधीक्षक राम कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद यादव, वीक्षक प्रदीप कुमार, शकुंतला कुमारी, विनय कुमार कामत, त्रिपुरारी शरण सिंह, रामकृष्ण ठाकुर, रामनरेश यादव, कुमारी माया, हीरालाल भारती, रेणु कुमारी, पुनीता कुमारी, मिथिलेष कुमारी, काशी कुमारी आदि उपस्थित थे.