सड़क हादसे में दो घायल

छातापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी हाट के समीप मंगलवार को एसएच 91 पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि एक छात्र को भी मामलीं चोटें आयी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग जख्मी छात्रा को पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:49 AM

छातापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी हाट के समीप मंगलवार को एसएच 91 पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि एक छात्र को भी मामलीं चोटें आयी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग जख्मी छात्रा को पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जख्मी छात्रा कटही निवासी राजेंद्र दास की पुत्री काजल कुमारी है, जो उच्च विद्यालय सुरपतगंज में कक्षा 10 में पढ़ती है. वहीं जख्मी छात्र का उपचार पीएचसी में चल रहा है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला. जख्मी छात्रा की सहेली राधा कुमारी ने बताया कि वे दोनों विद्यालय से निकलने के बाद मां शांति बुक स्टाल से किताब खरीदकर लौट रही थीं. इसी क्रम में सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ कर काजल गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना में राधा बाल-बाल बच गयी. घटना में काजल की साइकिल के परखच्चे उड़ गये. वहीं जख्मी छात्र कटही निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह फोटो बनवाने जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
बताया कि गलत दिशा से छात्रा को चपेट मे लेने के बाद ट्रैक्टर ने साइकिल सहित उसे भी चपेट में ले लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version