13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजत जयंती के रूप में मनेगा स्थापना दिवस

सुपौल : जिले का स्थापना दिवस समारोह 14 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. जिले की स्थापना को इस वर्ष 25 साल पूरे हो रहे हैं. लिहाजा इस समारोह को इस वर्ष रजत जयंती पखवारा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी […]

सुपौल : जिले का स्थापना दिवस समारोह 14 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. जिले की स्थापना को इस वर्ष 25 साल पूरे हो रहे हैं. लिहाजा इस समारोह को इस वर्ष रजत जयंती पखवारा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है.

यह बातें डीएम बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा अपनी सुरीले आवाज का जादू बिखेरेंगी, जबकि बिहार दिवस के मौके पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.

समारोह की शुरुआत आठ से
डीएम ने बताया कि समारोह की शुरुआत 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की जायेगी. पखवारे का समापन 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह के बाद किया जायेगा. इस दौरान महिला दिवस पर जीविका से जुड़ी महिला समूह के बीच बैंक कार्ड का वितरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर परिषद में प्रभातफेरी एवं पंचायत क्षेत्र में नव साक्षर महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा.
09 मार्च को पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई की जायेगी.10 मार्च को गांधी मैदान में योग प्रशिक्षण होगा. 11 मार्च को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभिभावकों के साथ स्वच्छता पर परिचर्चा एवं 12 मार्च को जिले के सभी प्रखंडों में नि:शक्तों की स्वास्थ्य जांच एवं प्रमाण पत्र वितरित होगी. 13 मार्च को सदर अस्पताल में बेबी शो होगा. इसमें सबसे स्वस्थ बच्चे की पहचान कर उसे पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें