इंटर परीक्षा . केंद्रों पर कड़ाई जारी, परीक्षा के दौरान अधिकारी करते रहे निरीक्षण
नकल के आरोप में तीन छात्र निष्कासित टीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चकला निर्मली, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्लस टू विद्यालय वीरपुर परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक – एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. सुपौल : जिले भर के सभी केंद्रों पर दो पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण […]
नकल के आरोप में तीन छात्र निष्कासित
टीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चकला निर्मली, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्लस टू विद्यालय वीरपुर परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक – एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.
सुपौल : जिले भर के सभी केंद्रों पर दो पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. अलग- अलग स्थानों से तीन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है़ परीक्षा के दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी भ्रमणशील रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कराया गया है,
जहां केंद्र पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा अवधि में पैनी नजर रखी जा रही है. बोर्ड द्वारा शनिवार को प्रथम पाली में कला संकाय के अहिंदी, उर्दू व मैथिली विषय की परीक्षा ली गयी. साथ ही दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के अकाउंटेंसी की परीक्षा हुई.
निष्कािसत छात्रों को किया पुलिस के हवाले
मुख्यालय सहित अनुमंडल स्तर पर बनाये गये सभी 22 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करा लिया गया. इसमें टीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चकला निर्मली, सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्लस टू विद्यालय वीरपुर परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक – एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के निष्कासन के उपरांत पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं प्रशासन के मुस्तैदी के कारण अब तक संपन्न करायी परीक्षा में कुल 24 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, परीक्षा समिति द्वारा अनुमंडल स्तर पर दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां शनिवार को आयोजित दो पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में आयोजित नन हिंदी, उर्दू व मैथिली विषय की परीक्षा में कुल 750 छात्राओं को शामिल होना था, जहां 724 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 26 छात्राएं अनुपस्थित रहीं. उक्त केंद्र पर द्वितीय पाली में आयोजित वाणिज्य संकाय के अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा में सात में से छह परीक्षार्थी शामिल हुए. एक छात्रा अनुपस्थित रही. वहीं उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 97 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा.