यह एक विजनरी बजट : मुन्ना
सुपौल : रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा में शानदार रेल बजट प्रस्तुत किया गया. यह रेल बजट कई मायनों में उल्लेखनीय है. यह बातें पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने कहीं. श्री मुन्ना ने बताया कि बजट में सभी वर्ग के यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. रेल भाड़े […]
सुपौल : रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा में शानदार रेल बजट प्रस्तुत किया गया. यह रेल बजट कई मायनों में उल्लेखनीय है. यह बातें पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने कहीं. श्री मुन्ना ने बताया कि बजट में सभी वर्ग के यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. रेल भाड़े में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होना यात्रियों के लिए सुकूनदायक है. रेलमंत्री ने बजट में इंडियन रेलवे की तरक्की का भी पूरा ख्याल रखा है.
यह एक विजनरी बजट है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं. सीनियर सिटीजन, नि:शक्ताें और महिलाओं का कोटा बढ़ाया गया है, जो प्रशंसनीय है. यह पूरी तरह से आम नागरिकों की आकांक्षाओं का बजट है. इस बजट में उन्होंने रेलवे में साफ़-सफाई और सुविधा पर भी ध्यान दिया है. जनोन्मुखी रेल बजट के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु को बधाई.