बाइक लूट कर भाग रहे दो बदमाश धराये
सुपौल : एसएच 76 पर जेबीसी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक लूट को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने धर दबोचा. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो बदमाशों में से एक को ग्रामीण चिकित्सक ने […]
सुपौल : एसएच 76 पर जेबीसी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक लूट को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने धर दबोचा. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दो बदमाशों में से एक को ग्रामीण चिकित्सक ने उपचार किये जाने का बहाना बना कर भगा दिया. एक बदमाश को पुलिस के हवाले किया गया है. उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है.
गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित ननपट्टी गांव निवासी रंजीत महतो अपने साथी प्रकाश महतो के साथ अपनी बीआर-50डी/4136 नंबर की बाइक से खजुरी बाजार से घर लौट रहे थे. इसी बीच जेबीसी चौक से आगे बढ़ने पर पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवर टेक कर उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर बाइक लूट ली. इसके बाद बाइक सवार बदमाश जेबीसी नहर के रास्ते मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने श्रीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्मीपुर भगवती में दोनों बदमाशों को धर दबोचा.
पकड़ाये दोनों बदमाशों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र स्थित बेला चांद सुखिया गांव निवासी बिट्टू कुमार उर्फ सुमन सौरभ एवं पिपरा गांव निवासी डिस्को उर्फ अनुज कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने के क्रम में डिस्को चोटिल हो गया था, जिसे वहीं के एक झोला छाप डॉक्टर ने इलाज के बहाने भगा दिया. बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है. भागने वाले अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गयी है. घटना में शामिल बाइक को जब्त किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से कट्टा बरामद किया गया है.