प्रतिमा स्थापना को ले निकली कलशयात्रा

जयकारे की गूंज शहर भक्तिमय व्यापार संघ ठाकुरबाड़ी में श्रीराम दरबार की प्रतिमा व हरदी पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर सात चौधारा में शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. इस आयोजन से शनिवार को शहर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. लग रहा था जैसे आज ही शिवरात्रि है. सुपौल : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 6:07 AM

जयकारे की गूंज शहर भक्तिमय

व्यापार संघ ठाकुरबाड़ी में श्रीराम दरबार की प्रतिमा व हरदी पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर सात चौधारा में शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. इस आयोजन से शनिवार को शहर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. लग रहा था जैसे आज ही शिवरात्रि है.
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ ठाकुरबाड़ी में श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भव्य पूजन का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को ठाकुरबाड़ी परिसर में बनारस से आये पंडितों द्वारा पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.
इसके बाद कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कलश लिये महिलाओं के साथ पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल लोगों ने शहर के प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया. इस दौरान देवी देवताओं के जय घोष के नारे भी लगाये गये. कार्यक्रम के संयोजक नीरज किशोर प्रसाद एवं सजल किशोर प्रसाद ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को महा स्नान एवं प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. जबकि सात मार्च सोमवार को प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजन आदि का आयोजन होगा.
जानकारी अनुसार बीते वर्ष जिले में आये भूकंप के झटकों की वजह से उक्त मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी थी. उक्त स्थान पर पुन: राम दरबार की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आयोजक सहित अन्य सहयोगियों द्वारा वैदिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर आयोजक श्री प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में पूर्व प्राचार्य गिरधारी लाल मोहनका, बजरंग मोहनका, संदीप मोहनका, सुजीत कुमार मेहता, सुशील अग्रवाल, नवीन कुमार गुप्ता, उमाकांत कामत, ब्रज रंजन कुमार पिंकू, कन्हैया कुमार चौधरी, सुजीत कुमार साह, नत्थू अग्रवाल, शरद मोहनका, पूर्व नप अध्यक्ष सुनीता देवी, विद्या मोहनका, अर्चना प्रसाद, स्निग्धा वर्मा, किरण सिंह आदि यात्रा में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version