Advertisement
सात वर्षीया बच्ची की मौत
दुखद. वाहन ने मारी ठोकर, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम चौघारा-सहरसा पथ में रामप्रसाद चौक के समीप रविवार को अनियंत्रित स्कार्पिओ की ठोकर से एक सात वर्षीया बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों आक्रोशित हो गये और चौघारा-सहरसा मार्ग को एक घंटे से अधिक समय तक जाम […]
दुखद. वाहन ने मारी ठोकर, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
चौघारा-सहरसा पथ में रामप्रसाद चौक के समीप रविवार को अनियंत्रित स्कार्पिओ की ठोकर से एक सात वर्षीया बच्ची की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों आक्रोशित हो गये और चौघारा-सहरसा मार्ग को एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर प्रदर्शन किया.
जाम लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने आक्रोशित ग्रामीण को समझा-बुझा कर जाम काे हटाया.
सुपौल : रविवार को चौघारा पंचायत के लक्ष्मिनियां वार्ड नंबर 12 निवासी सुरेंद्र शर्मा की सात वर्षीय पुत्री कलपू कुमारी किसी काम से रामप्रसाद चौक स्थित किराना दुकान जा रही थी. इसी बीच चौघारा चौक की ओर से आ रही बिना नंबर की स्कार्पिओ की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया.मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्ची को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और चौघारा-सहरसा पथ को जाम कर पदर्शन करना शुरू कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, हरदी पुलिस कैंप प्रभारी बलराम चौधरी,स्थानीय पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पिंटू जाम स्थल पहुंचे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. मौके पर मुखिया नीलम देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत पंचायत सचिव रघुनंदन मंडल के द्वारा बीस हजार रूपये का चेक मृतक के परिजन को प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement