सुपौल : अब शहर से लेकर गांव तक एलइडी बल्ब से रोशन होंगे. बाजार में उपलब्ध एलइडी बल्ब खरीद पाना सभी के वश की बात नहीं थी. पर, सरकार एवं विद्युत विभाग के सौजन्य से अब विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है. एलइडी होम लाइटिंग योजना का शुभारंभ जिला स्थापना दिवस पर 14 मार्च को स्थानीय गांधी मैदान से किया जायेगा. इसके तहत विद्युत उपभोक्ताओं को बाजार में करीब तीन से चार सौ रुपये में मिलने वाला एलइडी बल्ब मात्र सौ रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
एक उपभोक्ता अधिकतम दस बल्ब खरीद सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को अपने साथ पहचान पत्र एवं विद्युत बिल विपत्र की प्रति लाना अनिवार्य है.