100 रुपये में मिलेगा एलइडी बल्ब

सुपौल : अब शहर से लेकर गांव तक एलइडी बल्ब से रोशन होंगे. बाजार में उपलब्ध एलइडी बल्ब खरीद पाना सभी के वश की बात नहीं थी. पर, सरकार एवं विद्युत विभाग के सौजन्य से अब विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है. एलइडी होम लाइटिंग योजना का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 12:49 AM

सुपौल : अब शहर से लेकर गांव तक एलइडी बल्ब से रोशन होंगे. बाजार में उपलब्ध एलइडी बल्ब खरीद पाना सभी के वश की बात नहीं थी. पर, सरकार एवं विद्युत विभाग के सौजन्य से अब विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर एलइडी बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है. एलइडी होम लाइटिंग योजना का शुभारंभ जिला स्थापना दिवस पर 14 मार्च को स्थानीय गांधी मैदान से किया जायेगा. इसके तहत विद्युत उपभोक्ताओं को बाजार में करीब तीन से चार सौ रुपये में मिलने वाला एलइडी बल्ब मात्र सौ रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक उपभोक्ता अधिकतम दस बल्ब खरीद सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को अपने साथ पहचान पत्र एवं विद्युत बिल विपत्र की प्रति लाना अनिवार्य है.

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा पटना में 08 मार्च को ही किया गया है. जिले में इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थापना दिवस के मौके पर होगी. एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी एनर्जी सफिसिएंसी सर्विसेज कंपनी की है. उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version