Advertisement
ऑटो की टक्कर से एएनएम जख्मी, चालक फरार
छातापुर : मुख्यालय स्थित राजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक एएनएम गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने जख्मी एएनएम को पीएचसी छातापुर में उपचार के लिए भरती कराया. जं डाक्टर एसएम चौधरी द्वारा उपचार किया जा रहा है. जख्मी एएनएम 30 वर्षीया गौरी देवी जो […]
छातापुर : मुख्यालय स्थित राजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक एएनएम गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने जख्मी एएनएम को पीएचसी छातापुर में उपचार के लिए भरती कराया. जं डाक्टर एसएम चौधरी द्वारा उपचार किया जा रहा है. जख्मी एएनएम 30 वर्षीया गौरी देवी जो पीएचसी छातापुर में पदस्थापित होने की जानकारी मिली है.
जानकारी के मुताबिक गौरी देवी अन्य दिनों की भॉति रविवार को भी कार्यक्षेत्र उधमपुर से स्थानीय अपने सहयोगी के साथ बाईक से मुख्यालय लौट रही थी. इसी क्रम में रात तकरीबन नौ बजे राजवाड़ा के समीप एसएच 91 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने उसके बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
वहीं चालक ऑटो लेकर भाग निकला. इस बावत पूछने पर पीएचसी प्रभारी डा समिरेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी को सिर में गहरी चोट लगी है. बताया कि जख्मी को सीटी स्केन के लिये बाहर रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र के अनुसार दुर्घटना को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की सुचना नही मिली है और न ही आवेदन प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement