9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष आम और खास की होगी सामूहिक होली

सुपौल : इस वर्ष जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के महती प्रयास के कारण एक बार फिर शहर के एेतिहासिक गांधी मैदान परिसर में जिले के सभी खास और आम निवासियों की सामूहिक होली का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर प्रायोजित विकास दौड़ के बाद जिले […]

सुपौल : इस वर्ष जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के महती प्रयास के कारण एक बार फिर शहर के एेतिहासिक गांधी मैदान परिसर में जिले के सभी खास और आम निवासियों की सामूहिक होली का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर प्रायोजित विकास दौड़ के बाद जिले के सभी अधिकारी और नागरिक गांधी मैदान में एकत्रित होकर रंग व गुलाल से सराबोर होंगे. सामूहिक होली के आयोजन की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव युगल किशोर अग्रवाल को शहर के सभी संगठनों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर रणनीति तय करने की जबावदेही सौंपी गयी है.

होली त्योहार को लेकर गत दिनों समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक के दौरान सामूहिक होली खेलने का निर्णय लेते हुए डीएम श्री यादव ने सुपौल की शांति के क्षेत्र में अनुकरणीय परंपरा पर प्रकाश डालते हुए आम जनों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपेक्षा किया. बैठक के दौरान कड़े निर्देश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान हंगामा मचाने वाले और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि 22 व 23 मार्च को नशा कर वाहन चलाने वाले हुल्लड़बाजों पर पुलिस विशेष निगाह रखेगी. डीएम ने सदर एसडीओ एन जी सिद्दीकी को निर्देश दिया कि शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए बीडीओ कैमरा के साथ वीडीओग्राफर की प्रतिनियुक्ति की जाये. साथ ही बाजार और गांव में लगे होर्डिंग्स, वैनर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें