21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. जीविका के आयोजित मेले में शामिल हुई कई कंपनियां, लोगों में उत्साह

मेले में 700 युवाओं को मिला रोजगार जिलािधकारी बैजनाथ यादव ने कहा िक इस अवसर का युवा भरपूर लाभ उठायेंगे और रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य संवारेंगे. सुपौल : जीविका द्वारा शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया़ मेले का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैजनाथ यादव ने किया़ मौके पर आयोजित […]

मेले में 700 युवाओं को मिला रोजगार

जिलािधकारी बैजनाथ यादव ने कहा िक इस अवसर का युवा भरपूर लाभ उठायेंगे और रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य संवारेंगे.
सुपौल : जीविका द्वारा शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया़ मेले का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैजनाथ यादव ने किया़ मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीएम श्री यादव ने कहा कि जीविका द्वारा आयोजित यह रोजगार मेला युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करता है़ जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का विकल्प चुन सकते है़
डीएम ने उम्मीद जताया कि जिले के युवा इस अवसर का भरपूर लाभ उठाऐंगे और रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य संवारेगें. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सुपौल जिले की प्रतिव्यक्ति आय काफी कम है़ रोजगर मेले में रोजगार का रोजगार प्राप्त कर युवा ना सिर्फ अपनी मासिक आमदनी बढ़ा सकते है बल्कि प्रतिव्यक्ति आय के क्षेत्र में सुपौल का स्थान आगे बढ़ा सकते है़
कार्यक्रम के प्रारंभ में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमर शेखर पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि रोजगार एवं कौशल विकाश योजना के तहत आयोजित इस मेले का उद्देश्य गरीब परिवारों के योग्य सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है़
कार्यक्रम का संचालन संचार प्रबंधक श्री विधाता ने किया़ इस अवसर पर जीविका के राज्य परियोजन प्रबंधक आनंद शंकर,रोजगार प्रबंधक नीलकमल चौधरी, संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, जिला प्रबंधक गुलाम कौशर, मो सुलेमान, प्रेमशंकर, बीके झा, पंकज कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे़
700 युवाओं को मेले में मिला रोजगार : गांधी मैदान में आयोजित रोजगार मेले में अहले सुबह से ही रोजगार पाने के लिए आए युवाओं की भारी भीड़ लगी रही़ मेले के दौरान 700 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया़ युवाओं को यह रोजगार सेल्स, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, बीमा एडवाइजर आदि क्षेत्रों में प्रदान किया गया है़
जीविका के परियोजना प्रबंधक श्री पाठक ने बताया कि मेले के दौरान लगभग 2600 युवाओं का पंजीकरण हुआ़ खास बात यह रही कि इनमें 200 से ज्यादा महिलाएं शामिल थी़ बताया कि कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें