बिहार स्थापना दिवस. विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शहर में निकाला विकास मार्च जिला प्रशासन ने मंगलवार को बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. अहले सुबह स्थानीय गांधी मैदान से विकास मार्च निकाला गया़ डीएम बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में निकली इस रैली में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले व अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, शहर के प्रबुद्धजन, स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:45 AM

शहर में निकाला विकास मार्च

जिला प्रशासन ने मंगलवार को बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. अहले सुबह स्थानीय गांधी मैदान से विकास मार्च निकाला गया़ डीएम बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में निकली इस रैली में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले व अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, शहर के प्रबुद्धजन, स्कूली बच्चे, शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं आदि शामिल हुईं.
सुपौल : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान सर्वप्रथम अहले सुबह स्थानीय गांधी मैदान से विकास मार्च निकाला गया़ जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में निकली इस रैली में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले व अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहर के प्रबुद्ध जन, स्कूली बच्चे, शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं आदि शामिल हुई. विकास मार्च में शामिल लोगों ने कचहरी रोड, महावीर चौक, स्टेशन चौक, हटखोला रोड, लोहिया नगर आदि चौक-चौराहों व प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया़
स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण के प्रति किया जागरूक: इस दौरान बैनर, पोस्टर व तख्तियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण, कम लागत में बेहतर खेती व मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया़

Next Article

Exit mobile version