सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची की मौत
सरायगढ़ : एस एच 76 सड़क मार्ग पर गुरुवार को बाइक की ठोकर से एक चार वर्षीय बालिका बुरी तरह जख्मी हो गयी़ जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया़ जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी मृतका रूमा कुमारी अपने नाना रामजी सुतिहार के घर शादी समारोह में भाग लेने अपने माता-पिता के साथ सरायगढ़ आयी हुई […]
सरायगढ़ : एस एच 76 सड़क मार्ग पर गुरुवार को बाइक की ठोकर से एक चार वर्षीय बालिका बुरी तरह जख्मी हो गयी़ जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया़ जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी मृतका रूमा कुमारी अपने नाना रामजी सुतिहार के घर शादी समारोह में भाग लेने अपने माता-पिता के साथ सरायगढ़ आयी हुई थी़ इसी दौरान एस एच 76 पर एक अज्ञात बाईक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़ बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज हेतु पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया़
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एस एच 76 को जाम कर प्रदर्शन किया गया़ सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उदय बहादुर एवं किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया़ थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है़