स्वर्ण व्यवसायी हड़ताल जारी रखने पर अडिग
पूर्णिया : शनिवार को कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक भट्ठा बाजार स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित स्वर्ण व्यवसायी संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक सभी आभूषण दुकानें बंद रहेगी और […]
पूर्णिया : शनिवार को कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक भट्ठा बाजार स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित स्वर्ण व्यवसायी संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक सभी आभूषण दुकानें बंद रहेगी और चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. व्यवसायियों ने यह भी निर्णय लिया कि जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ द्वारा अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद के आवास के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे. व्यवसायी सपरिवार अपने-अपने क्षेत्रोंमें मोमबत्ती व मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करेंगे. सभी व्यवसायी संघ अपने जिलों में स्वर्ण व्यवसायियों से मिल कर समर्थन हासिल करेंगे.
निर्धारित एक दिन सभी व्यवसायी भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसके अलावा रविवार को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय बैठक में सभी व्यवसायियों को शामिल होने का आह्वान किया गया. साथ ही प्रखंड स्तर पर आंदोलन को धारदार बनाने की आम सहमति हुई. कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा स्वर्ण व्यवसाय पर उत्पाद शुल्क लगाया गया था. परंतु व्यवसायियों के दबाब पर केंद्र सरकार को उक्त निर्णय वापस लेना पड़ा था. उसी प्रकार वित्त मंत्री अरूण जेटली अपना निर्णय जब तक वापस नहीं लेंगे, व्यवसायियों का हड़ताल जारी रहेगा. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर केंद्र सरकार अपना निर्णय शीघ्र वापस नहीं लेती है तो सभी व्यवसायी जो बीजेपी से जुड़े हुए हैं, पार्टी की सदस्यता छोड़ने के लिए बाध्य होंगे.