कार के पलटने से तीन जख्मी, एक गंभीर
छातापुर : बलुआ थानाक्षेत्र के गड़रिया गॉव के समीप बलुआ नरपतपट्टी पथ में ऑल्टो कार पलट जाने से सवार दो बच्चे सहित तीन लोग जख्मी हो गए. घायलो का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया. लेकिन एक जख्मी के सिर मे गहरी चोट लगने से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तंत्रिका अस्पताल सिलीगुड़ी रेफर कर […]
छातापुर : बलुआ थानाक्षेत्र के गड़रिया गॉव के समीप बलुआ नरपतपट्टी पथ में ऑल्टो कार पलट जाने से सवार दो बच्चे सहित तीन लोग जख्मी हो गए. घायलो का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया. लेकिन एक जख्मी के सिर मे गहरी चोट लगने से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तंत्रिका अस्पताल सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. जहां उक्त जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बलुआ निवासी पवन कुमार मिश्रा अपने दो बच्चों के साथ रतनपुरा थाना क्षेत्र स्थित अपने कामत समदा से लौट रहे थे. इसी क्रम में गड़रिया के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई.