परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
सुपौल : जिले भर में मंगलवार को दो पालियों में आयोजित आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. पहली बार विभाग द्वारा ली गयी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया.
परीक्षा के दौरान बीइओ, बीआरपी व सीआसीसी द्वारा गहनता पूर्वक पर्यवेक्षण किया गया. मंगलवार को मध्य विद्यालय केंद्रों पर आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा में दो-चार फीसदी बच्चों की कमी रही. परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हिंदी व द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गयी. छात्रों ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने से अंदर का भय दूर होता है. वहीं अभिभावकों ने भी विभाग द्वारा किये गये इस पहल को काफी सराहा.
कई बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि बीते कई वर्षों से विद्यालयों में सिर्फ पठन – पाठन का कार्य कराया जाता रहा, लेकिन समय – समय पर परीक्षा का आयोजन नहीं कराये जाने के कारण अभिभावकों को बच्चों को मिले गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का बोध नहीं हो पा रहा था. बताया कि प्रश्न वस्तुपरक व विषयपरक होने से बच्चों का आधार मजबूत होगा. अभिभावकों ने बताया कि विभाग द्वारा सभी कक्षा के बच्चों के निमित्त परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए.