Advertisement
तीन हजार बोतल अवैध शराब जब्त
शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश कसने में किशनपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ आगामी 01 अप्रैल से राज्य में हो रही शराब बंदी व वर्तमान समय में जिले में चल रहे पंचायती चुनाव प्रक्रिया को लेकर भारी मात्रा में शराब की जब्ती पुलिस के लिए अहम कामयाबी मानी जा रही है़ […]
शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश कसने में किशनपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ आगामी 01 अप्रैल से राज्य में हो रही शराब बंदी व वर्तमान समय में जिले में चल रहे पंचायती चुनाव प्रक्रिया को लेकर भारी मात्रा में शराब की जब्ती पुलिस के लिए अहम कामयाबी मानी जा रही है़
किशनपुर : शराब के अवैध कारोबारियों पर अंकुश कसने में किशनपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ पुलिस ने सोमवार की देर रात प्रखंड अंतर्गत सिंगिआवन गांव से 03 हजार बोतल अवैध देसी शराब बरामद किया है़ साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ इस क्रम में शराब से लदे दो वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है़ आगामी 01 अप्रैल से राज्य में हो रही शराब बंदी व वर्तमान समय में जिले में चल रहे पंचायती चुनाव प्रक्रिया को लेकर भारी मात्रा में शराब की जब्ती पुलिस के लिए अहम कामयाबी मानी जा रही है़
पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त शराब का उपयोग सूबे मे शराब बंदी लागू होने के बाद किया जाना था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने शराब के कालाबाजारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया़
जानकारी अनुसार सोमवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस को अवैध शराब के खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली़ इसके बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए रात के करीब दो बजे सिंगिआवन गांव में छापेमारी की गयी़
इस दौरान गांव के चौक के समीप शराब से लदा एक पिकअप वैन संख्या बीआर 50 सी 3687 एवं एक ऑटो नं. बीआर 50 ए 2705 को पुलिस द्वारा पकड़ा गया़ वाहनों की तलाशी के बाद पिकअप वैन से 2400 व ऑटो से 600 बोतल देसी शराब जब्त किया गया़ पुलिस द्वारा वाहन चालकों से संबंधित कागजात की मांग की गयी़, लेकिन चालक के पास कोई कागजात नही था. इसके बाद दोनों चालक राहुल कुमार व कुंदन कुमार पासवान को हिरासत में ले लिया गया है़
चालकों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त शराब सखुआ निवासी मनीष चौधरी व पिपरा निवासी हृदय चौधरी के द्वारा काला बाजारी के लिये ले जाया जा रहा था़ हालांकि पुलिस छापेमारी के दौरान दोनों फरार होने में सफल रहे़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ साथ ही शराब के अवैध कारोबार मे संलिप्त मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है़
उन्होंने कहा कि उक्त अवैध शराब का उपयोग 01 अप्रैल से राज्य में शराब बंदी लागू होने के बाद किये जाने की संभावना थी़ वहीं पंचायत चुनाव को लेकर भी शराब के अवैध भंडारण से इनकार नहीं किया जा सकता़ उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर तप्तीश कर रही है़ अवैध शराब के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा़ छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा सअनि मो नेहाल खां, शशिकांत सिंह, एसआर शर्मा, सुशील कुमार, सतो कुमार आदि शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement