दूसरे दिन 817 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव. प्रशासन द्वारा नामांकन स्थल पर किये गये थे सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय में दिन भर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रत्येक प्रत्याशी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने से दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी […]
पंचायत चुनाव. प्रशासन द्वारा नामांकन स्थल पर किये गये थे सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध
नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय में दिन भर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रत्येक प्रत्याशी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने से दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही.
सुपौल : पंचायत निर्वाचन के लिए जारी नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय में दिन भर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रत्येक प्रत्याशी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने से दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही.वहीं सदर प्रखंड कार्यालय के सामने एसएच 76 पर लोगों की भीड़ की वजह से वाहन चालकों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे.
निर्वाची पदाधिकारी आर्य गौतम के अनुसार शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 109, सरपंच पद के लिए 56, पंसस के 107, वार्ड सदस्य पद के लिए 401, वार्ड पंच पद के लिए 144 कुल 817 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आर्य गौतम, पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण मिश्र, बीएसओ अनिल कुमार मंडल, सीओ मो अकबर हुसैन, बीएओ शिवनाथ झा, बीसीओ संजीव कुमार, बीइओ नरेंद्र कुमार झा आदि उपस्थित थे.