शराब दुकान खुलते ही लगी ग्राहकों की लंबी कतार

सुपौल : देशी शराब के पूर्णत: बंदी के बाद विदेशी शराब की दुकान शनिवार को मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक रोड में खुली.जहां शराब खरीदने हेतु इसके शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर परिषद क्षेत्र में पहली दुकान खुलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग शराब खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:27 AM

सुपौल : देशी शराब के पूर्णत: बंदी के बाद विदेशी शराब की दुकान शनिवार को मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक रोड में खुली.जहां शराब खरीदने हेतु इसके शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

नगर परिषद क्षेत्र में पहली दुकान खुलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पर जमा हो गये. स्थिति यह थी कि दुकान के सामने खरीददारों की लंबी कतार लग गयी. लोगों के हुजूम को देखते हुए उत्पाद विभाग के कर्मचारी को स्थानीय पुलिस की सहायता लेनी पड़ी.

सदर थाना से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को कतारबद्ध कर मौके पर दो जवानों को तैनात कर दिया. शुरुआती दौर में शराब दुकान में दो कर्मचारी देखे गये. लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण समाचार प्रेषण तक उक्त दुकान में करीब दर्जन भर कर्मचारियों को बिक्री के लिए लगाया गया है.

गौरतलब है कि सरकार के निर्देश पर शराब बंदी लागू होने के बार शुक्रवार को शहर में पूर्णत: शराब की बिक्री बाधित रही. इस वजह से शराब के शौकीन कई लोग देर शाम तक शराब की खोज में इधर-उधर भटकते नजर आये. वहीं पुलिस एवं उत्पाद विभाग की नाकेबंदी के कारण शुक्रवार की शाम शहर की सभी प्रमुख सड़कें वीरान नजर आयी.
हालांकि नगर परिषद क्षेत्र में आठ सरकारी शराब की दुकान एवं एक स्वतंत्र बीयर बार संचालित होना है.कुछ कारणों से शेष दुकानों का संचालन अब तक नहीं हो पाया है.शनिवार को केवल एक दुकान पर शराब की बिक्री शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version