शराब दुकान खुलते ही लगी ग्राहकों की लंबी कतार
सुपौल : देशी शराब के पूर्णत: बंदी के बाद विदेशी शराब की दुकान शनिवार को मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक रोड में खुली.जहां शराब खरीदने हेतु इसके शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर परिषद क्षेत्र में पहली दुकान खुलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग शराब खरीदने […]
सुपौल : देशी शराब के पूर्णत: बंदी के बाद विदेशी शराब की दुकान शनिवार को मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक रोड में खुली.जहां शराब खरीदने हेतु इसके शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
नगर परिषद क्षेत्र में पहली दुकान खुलने की खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी और काफी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पर जमा हो गये. स्थिति यह थी कि दुकान के सामने खरीददारों की लंबी कतार लग गयी. लोगों के हुजूम को देखते हुए उत्पाद विभाग के कर्मचारी को स्थानीय पुलिस की सहायता लेनी पड़ी.
सदर थाना से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को कतारबद्ध कर मौके पर दो जवानों को तैनात कर दिया. शुरुआती दौर में शराब दुकान में दो कर्मचारी देखे गये. लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण समाचार प्रेषण तक उक्त दुकान में करीब दर्जन भर कर्मचारियों को बिक्री के लिए लगाया गया है.