318 बोतल शराब जब्त, एक धराया

वीरपुर : रतनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वीरपुर उपकारा भेजा है. नशामुक्त क्षेत्र बनाये जाने को लेकर थाना पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी से अवैध तरीके से कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल है. मालूम हो कि शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 12:36 AM

वीरपुर : रतनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वीरपुर उपकारा भेजा है. नशामुक्त क्षेत्र बनाये जाने को लेकर थाना पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी से अवैध तरीके से कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल है. मालूम हो कि शराब के कारोबार से जुड़े शिव नारायण सादा द्वारा दुकान के पीछे से शराब बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली.

वीरपुर थाना के सअनि सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उन्होंने 318 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ कारोबारी शिव नारायण सादा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वीरपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि पूर्ण शराब बंदी को लेकर मार्च से प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है़ इसके साथ ही ऐसे कारोबारियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसके साथ ही सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version