profilePicture

राजकिशोर की मौत. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

शराब पीने से हुई थी मौतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu Queens: महाराणा प्रताप की बेटी चंपा ने 11 साल की उम्र में दिया बलिदानयोगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 12:38 AM

शराब पीने से हुई थी मौत

शुक्रवार शाम अत्यधिक शराब के सेवन से सिटानाबाद मे 40 वर्षीय महादलित युवक राजकिशोर सादा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
सिमरी नगर : लालू टोले के ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की लापरवाही ने एक परिवार को तबाह कर दिया. शनिवार को राजकिशोर सादा की मौत की खबर के सामने आते ही ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से सही तरीके से शराब नष्ट नहीं किये जाने की वजह से बहुत देसी शराब की बोतलें जस की तस बच गई और जिसके अत्यधिक सेवन से राजकिशोर सादा की मौत हो गई. इधर, कुमेदान टोला मे गुरुवार से देसी दारू की लूट मची है.
पिछले तीन दिनों से लोग बोरी भर-भर कर देसी शराब की बोतलें ले जा रहे हैं. शुक्रवार शाम हुई घटना के बाद से सिटानाबाद अंतर्गत लालू टोला मे सन्नाटा पसरा है. वहीं मृतक की पत्नी सिसकते हुए कहती है कि अब बाबू, कैना जिबै.
प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा मामला : शुक्रवार की घटना के सामने आने के साथ प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े कर रहे है. शराबों के नष्ट किये जाने की वजह से सैकड़ों बोतल शराब नष्ट होने से बच गये. पिछले तीन दिनों से सिटानाबाद मे शराबी ही हर जगह दिख रहे है.
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मौत की घटना के सामने आने के बाद कुछ लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को डरा धमका कर आनन-फानन में शव का दाह-संस्कार करवा दिया जो कई सवालों को खड़ा कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version