बोलेरो ने बच्ची को कुचला, एसएच 76 जाम
सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदौली गांव के समीप एसएच 76 पर सोमवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक चार वर्षीया बच्ची रोशनी खातून को कुचल दिया, जहां बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या डब्लू बी 42 जे/3300 जिला मुख्यालय से सरायगढ की ओर जा रही […]
सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदौली गांव के समीप एसएच 76 पर सोमवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक चार वर्षीया बच्ची रोशनी खातून को कुचल दिया, जहां बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या डब्लू बी 42 जे/3300 जिला मुख्यालय से सरायगढ की ओर जा रही थी.
अंदौली गांव स्थित घर के आगे रोशनी खातून खेल रही थी. तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही मौका पाकर चालक वाहन लेकर भाग निकला, जहां कुछ दूरी तय करने के बाद बोलेरो का टायर आवाज कर गया. इसके उपरांत चालक ने वाहन को सरायगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी प्रोजेक्ट के दीवार से जा टकराया. इस दौरान कोसी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के समीप आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. वहीं मौका पाकर बोलेरो के चालक फरार होने में कामयाब रहा.