बोलेरो ने बच्ची को कुचला, एसएच 76 जाम

सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदौली गांव के समीप एसएच 76 पर सोमवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक चार वर्षीया बच्ची रोशनी खातून को कुचल दिया, जहां बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या डब्लू बी 42 जे/3300 जिला मुख्यालय से सरायगढ की ओर जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 2:01 AM

सरायगढ़/ किसनपुर : किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदौली गांव के समीप एसएच 76 पर सोमवार को अनियंत्रित बोलेरो ने एक चार वर्षीया बच्ची रोशनी खातून को कुचल दिया, जहां बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या डब्लू बी 42 जे/3300 जिला मुख्यालय से सरायगढ की ओर जा रही थी.

अंदौली गांव स्थित घर के आगे रोशनी खातून खेल रही थी. तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने अनियंत्रित होकर बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही मौका पाकर चालक वाहन लेकर भाग निकला, जहां कुछ दूरी तय करने के बाद बोलेरो का टायर आवाज कर गया. इसके उपरांत चालक ने वाहन को सरायगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी प्रोजेक्ट के दीवार से जा टकराया. इस दौरान कोसी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के समीप आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये. वहीं मौका पाकर बोलेरो के चालक फरार होने में कामयाब रहा.

एसएच को किया जाम : मालूम हो कि मृतका रोशनी मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र स्थित विरौल निवासी मो कासिम की पुत्री है, जो अंदौली स्थित नानी जहिदा खातून के घर दो दिन पूर्व आयी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बच्ची की मौत पर स्थानीय लोगों ने एसएच 76 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जिला मुख्यालय पहुंच रहे वीरपुर एसडीओ को भी जाम का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची थाना पुलिस व एसडीओ वीरपुर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनकी एक न सुनी. काफी जद्दोजहद के बाद एसडीओ के वाहनों को ग्रामीणों ने जाने दिया और जाम स्थल पर डटे रहे.

Next Article

Exit mobile version